विद्युत करंट के चपेट में आकर एक किशोर की मौत, दो की हालत गंभीर, तीनो एक साथ बाहर निकले अचानक टूटे हुए तार के चपेट में आये।

Patna Desk

 

औरंगाबाद में शुक्रवार की अहले सुबह विद्युत करंट के चपेट में तीन किशोर आ गए जिसके कारण एक किशोर की मौत हो गयी जबकि दो किशोर की हालत अत्यंत चिंताजनक बताई जा रही है। दरअसल, यह घटना मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के सदोसराय स्थित कोइरी बिगहा गांव की है। जहां यह घटना उसी गांव में घटित हुई है। मृतक किशोर की पहचान उसी गांव निवासी देवराज मेहता के 16 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार जबकि घायल किशोर की पहचान रविंद प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार व दुधेश्वर मेहता के 17 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि गांव से सरस्वती पूजा समारोह का आयोजन चल रहा था। तभी तीनो किशोर किसी कार्य को लेकर खेत बधार तरफ बाहर निकले। जहां पहले से ही विद्युत तार टूटकर गिरा हुआ था जिसे इनलोग देख नही सके और अचानक उसी के चपेट में तीनों आ गए। जहां मौके पर ही विकाश की मौत हो गयी। वहीं इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जहां से परिजन आनन फानन में दोनो घायल किशोर को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

औरंगाबाद सदर अस्पताल में दोनों किशोर का घंटों उपचार किया गया लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण चिकित्सकों ने यहां से भी बेहतर इलाज हेतु बाहर कर दिया। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही दाह संस्कार करा दिया। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है।

Share This Article