विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम की देखभाल कर रहे इंजीनियर और स्टाफ मिले कोरोना संक्रमित

Sanjeev Shrivastava

सासारामः बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम मशीन की जांच में लगे इंजीनियरों व मजदूरों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया है। वहीं पीड़ित इंजीनियर, मास्टर ट्रेनर एवं दो मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिनों से तेलंगाना, यूपी, बिहार समेत विभिन्न राज्यों से आए इंजीनियरों की टीम सर्किट हाउस में ठहरी हुई थी। यहां के कमरा नंबर 9 में रह रहे इंजीनियर में कोरोना का पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। इसके साथ ही मास्टर ट्रेनर एवं इसके दो मजदूरों को भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बताया गया कि रिपोर्ट आने के बाद जिस कमरा में इंजीनियर ठहरे हुए थे उस कमरा को सील कर दिया गया है। इसके अलावा सर्किट हाउस में ठहरे अन्य इंजीनियरों को भी सैंपल जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नोखा निवासी मास्टर ट्रेनर व दो मजदूरों का भी प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

Share This Article