पटनाः कोरोना महामारी के बीच नवंबर में होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने अपन तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग के निर्देश पर जिलों में शीघ्र ही ऑनलाइन नामांकन आवेदन लेने की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी की जा रही है। आयोग की इस पहल से नामांकन प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में भीड़ जमा नहीं होगी।
सामान्य के लिए 10 हजार तो आरक्षित के लिए 5000
चुनाव आयोग द्वारा उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरने के साथ-साथ इसका शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है। सामान्य सीटों से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये जमा करने होंगे। जबकि, आरक्षित सीटों के एससी/एसटी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के लिए पांच हजार रुपये का भुगतान करना होगा।
पहले से है सुविधा
दरअसल, आयोग एप में ऑनलाइन नामांकन का विकल्प मौजूद है, लेकिन यह ज्यादा चलन में नहीं था। इस बार, कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन नामांकन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना है। ऑनलाइन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में राज्य स्तर के अधिकारियों को ऑनलाइन सुविधा के प्रारूप के बारे में प्रशिक्षण दिया गया और ऑनलाइन पर्चा प्रस्तुत करने के लिए तैयार पोर्टल के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई।