विधान परिषद में सुशांत सिंह मामले ने पकड़ा तूल, तेजस्वी भी आये समर्थन में

Sanjeev Shrivastava

PATNA: बॉलीवुड के अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या का मामला आज बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र में छाया रहा. ये मामला विधान सभा और विधान परिषद दोनों सदनों में उठा. विधानसभा में इस मामले को सुशांत सिंह के भाई बीजेपी विधायक नीरज बबलू ने उठाया.

नीरज बबलू के इस मांग को समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उठ खड़े हुए. तेजस्वी ने कहा कि सरकार को गंभीर होना पड़ेगा। मुंबई सरकार और मुंबई पुलिस इस इस मामले को दवाना चाहती है. इस लिए लीपा पोती कर रही है. बिहार सरकार को इस मामले में अब गंभीरता दिखाने की जरुरत है.

सुशांत सिंह राजपूत के मामले को उनकी भाभी नूतन सिंह एलजेपी की विधान परिषद है विधान पार्षद नूतन सिंह ने भी सदन में इस मामले को उठाते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की है .

Share This Article