विधायक कृष्णानंद राय के हत्यारे राकेश पांडेय का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर

PR Desk
By PR Desk

लखनऊः गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस ने एक और बड़े गैंगस्टर को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल इनामी बदमाश राजधानी लखनऊ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया है। यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे को मार गिराने में सफलता हासिल की है।

रविवार सुबह लखनऊ के सरोजिनी नगर में एसटीएफ ने राकेश पांडे का एनकाउंटर किया है।एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे का लंबा आपराधिक इतिहास था। बताया जा रहा है कि  मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडे मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडे कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल रहा था। उस पर राजधानी लखनऊ समेत जनपद रायबरेली, गाजीपुर व मऊ में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। 


एसटीएफर एसएसपी सुधीर कुमार ने कहा कि बनारस की एसटीएफ टीम की पांच बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें राकेश पांडे की गोली लगने से मौत हो गई। राकेश  मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर था। इस पर 25,000 के 2 इनाम थे। फिलहाल जांच जारी है।

Share This Article