बेंगलुरु में मंगलवार की रात एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा भड़क गई। गुस्साए लोगों ने एक पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इसमें 2 की मौत हो गई। वहीं, क एडिशनल पुलिस कमिश्नर सहित 60 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। हिंसा शहर के डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थाना इलाके में हुई। फिलहाल यहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, पूरे बेंगलुरु में धारा 144 लगाई गई है। अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मामले में बताया गया कि कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन ने एक समुदाय विशेष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की। इससे एक समुदाय के लोग भड़क उठे। कमिश्नर कमल कांत ने बताया कि आरोपी नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि इसके बाद भी हालात पूरी तरह के ठीक नहीं हुए हैं।
विधायक के घर पर किया पथराव
गुस्साई भीड़ ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कांग्रेस के विधायक श्रीनिवास मूर्ति के आवास पर भीड़ ने हमला किया है. भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया। इसके अलावा आवास के बाहर आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा कि बेंगलुरु में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं डीजे हाली और केजी हाली पुलिस स्टेशन इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस और लोगों के बीच हुई झड़प में एक एसीपी समेत 60 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
भतीजे ने किया इनकार, कहा- आईडी हैक हो गई थी
कांग्रेस विधायक के भतीजे ने इस मामले में सफाई पेश की है। उसने कहा कि उसका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था। उसने किसी भी धर्म को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है। विधायक मूर्ति ने भी भतीजे के बचाव में बयान जारी किया।
मामले की होगी जांच
कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि मामले की जांच की जानी चाहिए। अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मैंने अधिकारियों से बात की है। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस शांति बहाल करने की कोशिश कर रही है।