विधायक ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, कई दिशा निर्देश जारी।

Patna Desk

 

सदर अस्पताल परिसर का रविवार को राजद के स्थानीय विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के सभी विभागों का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा मरीजों से भी चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर संतोष जताते हुए विधायक ने कहा कि परिसर को स्वच्छ रखना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। परिसर को स्वच्छ रखकर हम लोगों को कई अवांछित रोगों से दूर रख सकते हैं। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि आम जनता की सेवा एवं तमाम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी ससमय अस्पताल पहुंचें तथा अपने दायित्वों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। हालांकि उपलब्ध संसाधनों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन बेहतर तरीके से मरीजों की सेवा कर रहा है। लेकिन इसे और बेहतर करने की आवश्यकता है। जिसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। इस क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल के ओपीडी, दवा काउंटर, लेबर रूम, इमरजेंसी, ब्लड बैंक, एनआईसीयू सहित विभिन्न वार्डो का भी निरीक्षण किया तथा पूरे अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर विशेष जोर देते हुए सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आपस में समन्वय स्थापित कर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने की बात कही। वहीं दवा को लेकर विधायक ने कहा कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा न खरीदनी पड़े इसके लिए आवश्यक दवाओं की कमी होने पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा बाहर से दवा की खरीद कर मरीजों के लिए उपलब्ध कराया जाए। निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी, डॉ बीके पुष्कर सहित अन्य पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे।

Share This Article