NEWSPR डेस्क। भागलपुर के पीरपैंती विधायक ललन पासवान ने मानस मामा बन कश्मीर में आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान की बेटी नीतू की शादी अच्छे से करवाई। बती दें कि ललन पासवान ने अपने ही रिश्तेदारी में बंधन बैंक के कर्मचारी झारखंड के महागामा निवासी राजेंद्र से अपनी मानस भांजी की शादी कराई।
शादी की तैयारियां पिछले एक महीने से हो रही थी। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ शादी के सभी रस्मों के साथ-साथ कन्यादान का भी रस्म निभाया। हालांकि कोरोना काल में कम लोगों के बीच शादी समारोह संपन्न हुई। ललन पासवान की उदारता की चर्चा पूरे भागलपुर में हो रही है। बातचीत के दौरान वह कैमरे पर रो पड़े और कहा कि जब कश्मीर में भागलपुर के पानीपूरी विक्रेता वीरेंद्र पासवान को आतंकियों ने मार दिया था। तब मैं उनके परिवार से मिला था।
इनके चार बेटी है एक की शादी हो चुकी है। एक बेटी सयानी थी। मैंने वीरेंद्र जी की पत्नी से वादा किया था मैं मामा बनकर तीनों बेटी की कन्यादान करूँगा। आज हमने अपने ही रिश्तेदार से भांजी नीतू का शादी करवाया। उन्होंने कहा कि मैं बिहार के सबसे गरीब विधायक में से हूं।इसी गरीबी के साथ हम भांजी को विदा कर रहे हैं। नीतू की मां ने कहा कि विधायक भैया मेरी बेटी का कन्यादान कर रहे हैं हम लोग बहुत खुश हैं।
बता दें कि बीते वर्ष 5 अक्टूबर को भागलपुर के जगदीशपुर के वादे गाँव निवासी वीरेंद्र पासवान की हत्या आतंकवादियों ने कर दी थी। वीरेंद्र वहां पानीपूरी बेचते थे उनका पूरा परिवार अकेला हो गया लेकिन विधायक ललन पासवान सहारा बने।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह ,भागलपुर