NEWSPR डेस्क। सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक यूसुफ सलाउद्दीन तीन दिवसीय दौरे पर सिमरी बख्तियारपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोशी तटबंध के भीतर हो रहे कटाव का जायजा लिया। इस दौरान डेंगराही, सिसवा और बगेवा में लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्या सुनी। रुकरुक कर हो रही बारिश एवं कोशी बराज से पानी छोड़े जाने के बाद धीरे-धीरे नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण डेंगराही, सिसवा, बगेवा में पिछले कई दिनों से कटाव हो रहा है।
कोशी नदी में जारी कटाव की वजह से निचले स्थानों पर पानी फैलने लगा है। इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। वहीं नदी से सटे इलाके के लोग दहशत में है। उन्हें रहने सहने से लेकर माल मवेशी तक को सुरक्षित जगहों पर रखने की चिन्ता सताने लगी है। इस दौरान राजद विधायक यूसुफ सलाउद्दीन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वी कोशी तटबंध के भीतर सिसवा, बगेवा, घोरमाहा, पछबिहरा आदि गांव में कटाव हो रहा है।