सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, भभुआ व मोहनिया को निर्देशित किया गया कि राशन कार्डों का जांच कर विभागीय नियमानुसार राशन कार्ड में सुधार करने एवं मृत व्यक्ति का नाम डिलीट करावाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में आधार सीडिंग का कार्य ससमय शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। नए राशन कार्ड बनाने हेतु लंबित आवेदनों को त्वरित निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भभुआ ,अनुमंडल पदाधिकारी ,सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।