मुजफ्फरपुर में अंतर राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का अयोजन किया गया. जिसमे देश के कई राज्यों से खिलाड़ी पहुंचे और अपना दमखम दिखाए. आपको बता दें की पूर्व मंत्री सह औराई विधायक रामसूरत राय के द्वारा मुजफ्फरपुर के गरहा में पशु मेले का अयोजन किया गया है. इस मौके पर कई ऐसे खिलाड़ी पहुंचे जो पहले से देश को अलग अलग प्लेटफार्म पर रिपरजेंट कर चुके है. इस विराट महादंगल कुश्ती प्रतियोगिता में दूर दराज से आए पहलवान शामिल हुए. सभी पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का लोह मनवाया है. महिला पहलवान भी किसी से कम नहीं थी. सभी का जोरदार मुकाबला हुआ है. विजेता पहलावन को आयोजक राम सूरत राय की तरफ से इनाम दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ददन पहलवान ने खिलाड़ी पहलवानों से परिचय करने के उपरांत फीता काट कर किया.
मुख्य अतिथि ददन पहलवान ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से पहलवालनों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिला है. खेल में जीत हार तो होती ही है,एक जीतता है तो एक हारता है पर हारने वाले को निराश न होकर आगे जीत के बारे में सोचना चाहिए.
वहीं पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा आज कल समय बदल गया है, बेटियां भी आज हर क्षेत्र मे पुरूषों के बराबर खड़ी है. जिस तरह आज इस कुश्ती प्रतियोगिता में बेटों के जवाब में बेटियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जीत हासिल की है तारीफ के काबिल है.