NEWSPR DESK-बिहार के आरा में अवैध शराब की बिक्री का विरोध करने पर शराब माफियाओं ने एक पेट्रोल पंप मालिक के बेटे समेत दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया है.जबकि इन माफियाओं ने दो अन्य लोगों के साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया है.जहा़ं इस घटना के बाद घायल सभी चारों लोगों को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.घटना नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मुहल्ले में शनिवार के बीतें देर रात की बताई जा रही है.इधर गोलीबारी की इस घटना के बाद जख्मी के परिजन आक्रोशित हो गए और वो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मौके पर जमकर हो हंगामा भी किया.जबकि खुनी वारदात की सूचना मिलते ही आरा सदर एसडीपीओ परिचय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी.इसके साथ ही पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाते हुए स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई.शराब माफियाओं द्वारा की गई फायरिंग के दौरान घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो मुहल्ला निवासी अशोक सिंह के 26 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार है.जिनके पिता पेट्रोल पंप के मालिक हैं.जबकि दुसरा घायल उसी मुहल्ले के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह के 23 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार सिंह है.इसके अलावा मारपीट में घायल हुए आर्दश उर्फ छोटू सिंह और देवेन्द्र सिंह है,जो बहिरो मुहल्ले के ही रहने वाले हैं.इस घटना में घायल सभी चारों लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.गोलीबारी में घायल हुए युवक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि बहिरो मुहल्ले के ही रहने वाले नामजद लोगों द्वारा हम लोगों के घर के पास अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा था.जिसको लेकर हम लोगों ने इसका विरोध किया था.इसके बाद इन लोगों के द्वारा हमारे मुहल्ले के ही लोगों के साथ मारपीट भी की गई थी.जिसका लिखीत आवेदन स्थानीय नवादा थाना में दिया गया था.लेकिन पुलिस इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया.जिसका परिणाम हुआ कि आज फिर वहीं नामजद लोगों हर हथियार के साथ अचानक आ धमके और हम लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.जिसमें हमें और हमारे मुहल्ले के ही एक भतीजा अर्जुन कुमार सिंह को गोली लग गई है और हम लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.वही इसी दौरान मारपीट में घायल हुए देवेन्द्र सिंह ने सिंह ने बताया कि लंबे समय से मुहल्ले के कुछ लोग अवैध शराब का कारोबार हमारे घर के आसपास में कर रहे थे.कई बार हम लोग समझाएं भी लेकिन ये लोग नहीं मान रहे थे.
जिसको लेकर हमने इसकी सूचना पुलिस को दी.इसी बात के विरोध में आज करीब 5 से 6 की संख्या में नामजद हथियार बंद बदमाश आएं और अंधाधुंध फायरिंग और मारपीट शुरू कर दिए.जिसमें हमको और एक और लड़के को हल्की चोट लगी है.जबकि दो लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है.वहीं घटनास्थल पर छानबीन कर रहे आरा सदर एसडीपीओ परिचय कुमार से जब पूरे मामले के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि आज बहिरो मुहल्ले में शराब का विरोध करने पर दो लोगों को उसी मुहल्ले के नामजद लोगों के द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है.पुलिस मौके पर पहुंच दोनों घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है.फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है.पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की छानबीन शुरू कर दी है और इसमें शामिल बदमाशों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।