विवाहिता का सिर-कटा हुआ शव बरामद, मायके वालों ने कहा – पति के परिवार वालों ने की हत्या

PR Desk
By PR Desk

सासारामः रोहतास जिला के नटवार थाना क्षेत्र के विशंभरपुर नहर से एक विवाहिता का सिर-कटा हुआ शव बरामद हुआ है। महिला की पहचान शिवसागर थाना अंतर्गत रसेंदुआ गांव निवासी अनुज कुमार की पत्नी के रूप में हुई है। मृतक विवाहिता के पिता मदन प्रसाद ने इस संबंध में लड़की के पति ससुर तथा अन्य ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है।

ढाई साल पहले हुई थी शादी

बताया जाता है कि 25 अप्रैल 2018 को सासाराम के मुफस्सिल थाना के गोपालगंज निवासी मदन प्रसाद की पुत्री आकांक्षा कुमारी की शादी शिवसागर के रसेंदुआ गांव निवासी जगन्नाथ चंद्रवंशी के पुत्र अनुज कुमार के साथ हुई थी। जिसके बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। इस संबंध में पीड़ित महिला ने महिला थाना में एक केस भी दर्ज करा चुकी थी। जिससे नाराज ससुराल वालों ने ही आकांक्षा की हत्या कर उसे ससुराल शिवसागर से 60 किलोमीटर दूर नटवार में नहर में जाकर फेंक दिया और सिर को गायब कर दिया।

शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत है। महिला की पहचान उसके कपड़े से हुई है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया। वहीं मृतक के सिर की तलाश जारी है. इस संबंध में ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल अब तक किसी की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं हो सकी है। इस संबंध में बिक्रमगंज के डीएसपी राज कुमार पूरे मामले की छानबीन में लगे हैं तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत हैं। बता दें कि आकांक्षा के भाई ने अपने बहन की जघन्य हत्या का आरोप उसके पति, ससुर तथा परिवार के अन्य लोगों पर लगाया है।

Share This Article