संतोष कुमार गुप्ता
लखीसराय। माणिकपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव मे विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई।विवाहिता चंद्रपुर निवासी सब्लू सिंह की पत्नी बताई जा रही है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए है।
घटना की जानकारी मिलते हीं मृतक के पिता बेगूसराय जिले के बीहट निवासी रामसागर सिंह चंद्रपुर गांव पहुंचे। मायके वालो का आरोप है कि मृतक और पारिवारिक विवाद बड़े भाई और गोतनी से काफी दिनों से चल रहा था। जिस वजह से जहर खिलाकर हत्या कर दी गई है। मृतक के पति वर्तमान में दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। हालांकि माणिकपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की तफ्तीश मे लगी हुई है।