भागलपुर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आमरण अनशन किया गया। इस आमरण अनशन स्थल पर दर्जनों की संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पहुंच कर विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ जामखां नारेबाजी करते दिखे और आज से भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं, अनशन के माध्यम से विश्वविद्यालय से ABVP की 5 प्रमुख मांग जिसमे वर्ष 2016 से सभी वर्गो की छात्रा व SC ST वर्ग के छात्र से लिए गए नामांकन शुल्क को अभिलंब सभी छात्रों को वापस किया जाए,विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय में बनकर तैयार महिला छात्रावास को अभिलंब चालू किया जाए, सभी महाविद्यालय में वोकेशनल कोर्स के लिए अलग भवन बनाया जाए, पीजी विभाग के सभी भवन का पुनर्निर्माण व विभिन्न महाविद्यालय व PG विभाग में शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था किया जाए, विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी छात्रावास में रह रहे अवैध छात्रों को अभिलंब निष्कासित कर नए छात्रों का नामांकन सुनिश्चित करें।