विश्वविद्यालय के हॉस्टल में नीचे भरा है पानी ,चौकी पर रखा है सामान, तकरीबन 900 छात्र बीमारी के खतरे से जूझ रहे।

Patna Desk

 

भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पांच हॉस्टलों में 800 छात्र बीमारी के खतरे के बीच दिन रात रहने को मजबूर है, बारिश लगातार हो रही है और लगभग पूरे शहर में गंदगी वह जल जमाव है शहर के अलावे तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पांच हॉस्टलों में भी नल का पानी भर गया है जिससे छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह जल जामो लगातार बारिश के कारण हुआ है यह स्थिति पिछले 5 दिनों से ज्यादा हो गई है सदन और गंदगी अलग से परेशान कर रही है कुल मिलाकर स्थिति नारकीय और डेंगू के लिहाज से डरावनी हो गई है इसको लेकर छात्रों ने पदाधिकारी को आवेदन देकर सूचित भी किया था किसको लेकर आज भागलपुर नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर एसडीएम धनंजय कुमार कल्याण पदाधिकारी के अलावे विश्वविद्यालय के पदाधिकारी ने हॉस्टल में रह रहे छात्रों की परेशानी को जाकर देखा और भैरव तलब की भी स्थिति का निरीक्षण किया वहीं इस भयावह जल जमाव के दृश्य को देखकर नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर ने कहा जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल अभी बारिश हो रही है इस बारिश में काम करने में कुछ परेशानियां आएंगे लेकिन जैसे ही मौसम ठीक होता है इसका उचित समाधान कर लिया जाएगा।

Share This Article