भागलपुर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय हर दिन एक नए मुद्दों को लेकर प्रदर्शन का अड्डा बना होता है कभी यहां के छात्र छात्राओं की मांग तो कभी कर्मियों की मांग तो कभी शिक्षकों की मांग को लेकर आए दिन कुलपति का घेराव किया जाता है इसी बाबत आज भी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर में फैले शैक्षणिक अराजकता, व्याप्त भ्रष्टाचार, परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्र विरोधी नीति के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के कैंपस में एक दिवसीय धरना व आक्रोश प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शनकारियों ने जमकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे, एबीवीपी के प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा जब से विश्वविद्यालय में डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल कुलपति बंद कर आए हैं सबसे विश्वविद्यालय का माहौल बहुत गंदा हो गया है ना तो वह विश्वविद्यालय में समय दे पाते हैं और ना ही छात्रों की परेशानियों को वह सुनते हैं अगर विश्वविद्यालय में कुलपति ही नहीं रहेंगे तो विश्वविद्यालय किसके भरोसे चल रहा है यह सवाल उठता है साथ ही छात्र अपनी परेशानी लेकर आखिर जाएंगे किसके पास इसको लेकर दर्जनों एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर कुलपति का विरोध प्रदर्शन किया और एक दिवसीय धरना भी दिया।