विश्वविद्यालय में एबीवीपी के प्रदर्शन के सामने झुका विश्वविद्यालय, कहा -UG एवं pg सभी वर्गों की छात्राओं एवं एससी एसटी छात्र का होगा शुल्क वापस।

Patna Desk

 

भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में घोषित एससी एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की छात्राओं का निःशुल्क नामांकन होना सभी वर्तमान सत्र में तय हुआ था लेकिन विश्वविद्यालय की छात्र विरोधी नीतियों के तहत वैसे छात्र एवं छात्राओं से शुल्क लेने के विरोध में आज महादेव सिंह एवं टीएनबी महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय एवं pg विभाग में एससी एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की छात्रा का बीते दिनों जो नामांकन हुआ उसमें लिया गया जो की 2016 से ही तय है कि वैसे छात्रों का शुल्क नहीं लेना है फिर भी विश्वविद्यालय ने एससी एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की छात्रा का शुल्क लिया इसके विरोध आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह सयोजक कुणाल पाण्डेय एवं जिला सयोजिक रोहित राज ने कॉलेज में विरोध करते-करते विश्वविद्यालय पहुंचे तभी वहां विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति एवं वर्तमान में प्रति कुलपति से मिलकर अपनी मांगों को रखा और ug एवं पीजी में सभी सत्र एससी एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की छात्रा से लिए गए शुल्क वापसी को लेकर मिला और अभिलंब शुल्क वापसी की मांग की उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि जिन छात्रों का शुल्क वापस होना है उसे वापस किया जाएगा। वही कुणाल और रोहित ने बताया कि जब 2016 से एससी एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की छात्राओं का निशुल्क नामांकन होना तय हुआ था तो विश्वविद्यालय क्यों इसमें नाकाम रही जब बिहार सरकार से 3 करोड रुपैया विश्वविद्यालय को पूर्व के सत्र का पैसा लौटाने का शुल्क मिल चुका है तो जिन छात्रों का वापस होना था शुल्क उनको वापस क्यों नहीं लौटाया गया विश्वविद्यालय अभिलंब 2016 से 2022 तक के वैसे छात्र जिनका शुल्क वापस होना है वैसे तमाम छात्रों का शुल्क लौटाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। वहीं प्रदर्शन में टीएनबी महाविद्यालय अध्यक्ष गौतम साहू, आनंद राज, सत्येंद्र, लक्ष्मण,आनंद, सोहम शुभम,आदि मौजूद थे।

Share This Article