विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर आंदोलन हुआ तेज, किया गया पुतला दहन।

Patna Desk

 

NewsPRLive-भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी लगातार प्रदर्शनकारियों का अड्डा बनता जा रहा है ,आज विश्वविद्यालय परिसर में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के द्वारा तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया. दरअसल तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के पीजी गर्ल्स हॉस्टल की चारदीवारी टूटी होने के कारण पीजी गर्ल्स हॉस्टल में रात के अंधेरे में बदमाश घुस जाते हैं. जिसको लेकर छात्राओं ने कुलपति को कई बार आवेदन दिया लेकिन अभी तक हॉस्टल की चारदीवारी की मरम्मत नहीं की गई है.

तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के पीजी गर्ल्स हॉस्टल की सुरक्षा भगवान भरोसे है. मामले से यूनिवर्सिटी प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है जिसको लेकर आज ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के द्वारा कुलपति का पुतला दहन किया गया. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्यों का कहना है कि अगर जल्द ही चारदीवारी की मरम्मत नहीं कराई गई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

Share This Article