विश्व ओजोन दिवस 2022: जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने की प्रकृति संरक्षण की अपील

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। विश्व ओज़ोन दिवस या ‘ओज़ोन परत संरक्षण दिवस’ 16 सितंबर को पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने संरक्षण की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज के दि सभी लोग मिलकर पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा का संकल्प लें।

23 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में पूरे विश्व में इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए 16 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय ओज़ोन दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसका सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य लोगों को ओज़ोन परत के संरक्षण हेतु जागरुक करना है। उस समय लक्ष्य रखा गया कि पूरे विश्व में 2010 तक ओज़ोन फ्रेंडली वातावरण बनाया जाए. हालांकि अभी भी लक्ष्य दूर है, परन्तु प्रयास निरंतर जारी  है।

Share This Article