विश्व जल दिवस आज, जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दिया जल संरक्षण के प्रति जागरूक होने का संदेश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज विश्व जल दिवस है। विश्व जल दिवस हर साल 22 मार्च को मनाया जाता है। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने सभी लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाने का संदेश दिया है। बता दें कि यह दिन लोगों को जल का महत्व बताने और कैसे अलग-अलग तरीकों से उसे संरक्षित किया जा सकता है इसके लिए यह दिन मनाया जाता है।

यह दिन जल के महत्व को जानने, समय रहते जल संरक्षण को लेकर सचेत होने और पानी बचाने का संकल्प लेने का दिन है। जल के बिना जीवन अकल्पनीय है। जल के बिना धरती पर जिंदा रहना भी मुश्किल है। इसलिए आने वाले समय के लिए जितना से जितना पानी बचाएंगे उतना ही अच्छा होगा। बता दें कि विश्व जल दिवस हर साल एक थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल की थीम है – ‘भूजल: अदृश्य को दृश्यमान बनाना जिसे IGRAC यानी इंटरनेशनल ग्राउंडवाटर रिसोर्स अस्सेमेंट सेंटर द्वारा प्रस्तावित किया गया है।

Share This Article