विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर रक्तवीर ने आयोजित किया पेंटिंग प्रतियोगिता।

Patna Desk

 

सोमवार को “विश्व थैलेसीमिया दिवस ” के अवसर पर रक्तवीर शिवम कुमार के नेतृत्व में चिल्ड्रेन्स अकादमी केयर जोन भभुआ में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विघालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तवीर शिवम कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष 08 मई को सम्पूर्ण विश्व में विश्व थैलेसीमिया दिवस मनाया जाता है। विश्व थैलेसीमिया दिवस 2023 की थीम ‘जागरूक रहें, साझा करें, देखभाल: थैलेसीमिया केयर गैप को पाटने के लिए शिक्षा को मजबूत बनाना’ है। इसका उद्देश्य थैलेसीमिया के बारे में जागरूकता पैदा करना है ताकि इस बीमारी को अन्य लोगों तक पहुंचने से रोका जा सके। थैलेसीमिया एक रक्त जनित रोग है, जो मानव शरीर में हीमोग्लोबिन के उत्पादन को कम करता है और हीमोग्लोबिन द्वारा ही पूरी शरीर की कोशिकाओं में आक्सीजन को पहुंचाने का काम होता है। हीमोग्लोबिन का कम स्तर शरीर के विभिन्न अंगों में आक्सीजन की कमी करता है। इससे ग्रसित व्यक्ति के शरीर में रक्ताल्पता या एनीमिया की शिकायत हो जाती हैं। इसके लिए लोग बढ़ चढ़कर नियमित रूप से रक्तदान करें ताकि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को जीवन दान दे सकें। क्योंकि इनको रक्त की निरंतर जरूरत पड़ती हैं। भारत में एक लाख से अधिक मरीज थैलेसीमिया पीड़ित हैं, जिनमें 40 लाख वाहक हैं। इस स्थायी रक्त विकार के कारण रोगी के लाल रक्त कणों (RBC) में पर्याप्त हीमोग्लोबिन नहीं बन पाता है, जिसके कारण एनीमिया हो सकता है और रोगियों को जीवित रहने के लिये हर दो से तीन सप्ताह बाद रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। रोग की गंभीरता जीन में शामिल उत्परिवर्तन और उनकी अंतःक्रिया पर निर्भर करती है।

शिवम ने बताया कि इस पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सुबोध कुमार, मौसम सिंह, अर्जुन सिंह रहें। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर पेंटिंग बना कर जागरूकता का दिया संदेश। सभी छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखते हुए। प्रथम स्थान आशिका कुमारी, द्वितीय स्थान निशा कुमारी, तृतीय स्थान श्रेया कुमारी को चुना गया। इन तीनों विजेता प्रतिभागियों को विघालय के प्रधानाध्यापक विनय कुमार सिन्हा, रक्तवीर शिवम कुमार व शिक्षक के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिससे बच्चों में उत्साहित करते हुए हौसला बढ़ाया गया ताकि आने वाले भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। इस कार्यक्रम के दौरान विघालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मंयक सिन्हा , शिक्षक सुमित तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहें।

Share This Article