विश्व पर्यावरण दिवस पर गंगा एप्रोच पथ पर वृक्षारोपण कार्य, एजेंसी के लोगों ने हीरा टोल तक एप्रोच पथ के दोनों ओर लगाए पौधे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज पूरी दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मुंगेर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गंगा एप्रोच पथ निर्माण कार्य एजेंसी एसपी सिंघला और चैतन्य के लोगो ने एप्रोच पथ के A1 पीलर के पास वृक्षा रोपण किया। विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर गंगा एप्रोच पथ के A1 पीलर के गाइड वाल के पास जामुन, ईमली, बरगद, पीपल, अशोक,पाकड़ आदि के वृक्ष लगाए।

इस मौके पर चैतन्य के टीम लीडर आर0 पी0 प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष के जुलाई-अगस्त माह तक जीरो मईल तेलिया तालाब से लेकर गंगा पार जीरो मईल हीरा टोल तक एप्रोच पथ के दोनों ओर 5 हजार वृक्ष लगाने लक्ष्य रखा गया है। वृक्षा रोपण के दौरान एप्रोच पथ निर्माण कार्य एजेंसी एस0पी0 सिंघला कि सहयोगी एजेंसी चैतन्य के टीम लीडर आर0पी0 प्रसाद,रेसिडेंस इंजीनियर विजय कुमार, SPS मनोज कुमार,एस0पी0 सिंघला के प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष कुमार,सेफ्टी इंचार्ज रविप्रकाश के साथ एस0पी0 सिंघला के  कर्मचारी लोग मौजूद थे।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article