NEWSPR DESK- बिहार के गया में गोवर्धन अन्नकूट पूजा में विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में 41 मन मिठाई पर भगवान विष्णु विराजेगें. अन्नकूट पूजा को लेकर मंदिर को सजाया गया है. यहां काफी संख्या में भक्तजनों की भीड़ उमड़ी है.!
इस संबंध में विष्णुपद प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विठ्ठल ने बताया कि गोवर्धन पूजा अन्नकूट है. अन्न के पहाड़ के ऊपर भगवान विराजेगें. पूजन किया जाएगा, वहीं 56 प्रकार का भोग लगाया जाएगा. द्वापर काल से कार्यक्रम चल रहा है.
भगवान विष्णु ने अवतार लिया था, इसलिए सारे मंदिरों में इसे मनाया जाता है. आज के दिन का विशेष महत्व है. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण होगा. 41 मन का मिठाई का पहाड़ है, जिसके ऊपर भगवान विष्णु विराजेगें.!
महत्त्व है कि आज गोवर्धन रूप में गोवर्धन पहाड़ को भगवान ने उठाया था और अन्न के पहाड़ के ऊपर भगवान का पूजन किया जाता है.