NEWSPR डेस्क। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला सावन मास से शुरू होने वाला है। जिसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अभी से ही शुरू है और हो भी क्यो नहीं क्योंकि इस श्रावणी मेला में देश के कोने कोने से लोग बाबा के दरबार मे बाबा को जलाभिषेक करने पैदल जाते हैं। जल लेकर पैदल जाने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में किसी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए सरकार की ओर से जिला प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए सारी व्यवस्था मुहैया करवाता है।
इस क्रम में मुंगेर में पड़ने वाले कमराय से लेकर संग्रामपुर तक 26 किलोमीटर कांवरिया पथ का मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार व SP जे0जे0 रेड्डी ने कांवरिया पथ पर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इनके साथ थे। श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि दो सालों से कोरोना महामारी के कारण श्रावणी मेला बंद था पर इस बार बाबा के दरबार मे श्रद्धालोलुओ का तांता लगा रहेगा।
जिला प्रशासन बड़ी ही मुस्तैदी से श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तत्पर लगा रहेगा। इस बार टूरिस्ट डिपार्टमेंट श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक एप्प लॉन्च कर रहा है। जिससे श्रद्धालु को ये पता चलेगा कि बुनयादी सुविधा की कौन सी चीज कितनी दूरी पर अवस्थित है। इसके अलावा हम लोगों ने कांवरिया पथ पर पेय जल कि सुविधा, धर्मशाले, शौचालय,भोजनालय आदि सहित कई चीजों का जायजा लिया है। जिससे श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट