विश्व रक्तदान दिवस पर भागलपुर के सदर अस्पताल में कई संस्थानों के द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।

Patna Desk

 

भागलपुर,किसी व्यक्ति का पहला फर्ज पीड़ित मानव की सेवा होना चाहिए इसी बाबत आज विश्व रक्तदान दिवस कार्यक्रम के तहत भागलपुर के सदर अस्पताल में कई संस्थानों द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन भागलपुर के डीडीसी कुमार अनुराग व सदर अस्पताल के कई पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया, आज के इस रक्तदान शिविर कार्यक्रम में भागलपुर के कई संस्थानों के साथ-साथ एनसीसी 4 बिहार बटालियन और 23 बिहार बटालियन के दर्जनों कैडेट्स और एनसीसी के अधिकारियों ने अपना रक्तदान किया, वही भागलपुर के डीडीसी कुमार अनुराग ने कहा इस कार्यक्रम के पहले हम लोगों ने पूरे शहर में कई माध्यम से रक्तदान शिविर कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार भी कराया था जिसके चलते आज काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचकर अपना रक्तदान कर रहे हैं, रक्तदान महादान है इसे सार्थक सिद्ध करना ही हमारी मानवता की प्रमुख पहल होगी जिससे दुर्घटना से ग्रसित लोगों को ब्लड की जरूरत पड़ती है उस समय उसे इसका लाभ मिल सके वही एनसीसी के अधिकारी कर्नल एके दास लेफ्टिनेंट रणजोध सिंह मोहम्मद शहजाद अंजुम के अलावे सैकड़ों लोग कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर में उपस्थित थे।

Share This Article