NEWSPR डेस्क। बिहार के गया में विष्णुपद मंदिर प्रांगण में गैर हिंदू बिहार के मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी द्वारा प्रवेश का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर नीतीश सरकार के खिलाफ आमने सामने हो गई है।
बता दें कि मुक्तिधाम गयाजी में गंगा उद्धव योजना के तहत फल्गु नदी में बने रबर डैम के अवलोकन लिए के लिए नीतीश सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी विष्णुपद मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश कर गए थे। इस मामले को लेकर अब कई हिंदू संगठनों द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। इस प्रकरण में राजनीतिक दलों द्वारा नीतीश सरकार की किरकिरी हो गई है।
आज मोक्ष भूमि गया जी मैं विष्णुपद मंदिर मैं गैर हिंदू द्वारा प्रवेश का मामला तूल पकड़ने लगा है। भारतीय जनता पार्टी ने आज इस प्रकरण के खिलाफ नीतीश कुमार का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि नीतीश कुमार इस मामले में सार्वजनिक माफी मांगे और मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को मंत्री पद से हटाए अन्यथा आंदोलन और तेज होगा।
गया से मनोज की रिपोर्ट