विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान केंद्रीय काली पूजा महासमिति और बुढ़िया कली पार्वती पूजा समिति के बीच बढ़ा तनाव।

Patna Desk

 

भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है, इस विसर्जन शोभा यात्रा में लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर एक साथ जमा रहते हैं, दूर-दूर से लोग विसर्जन शोभायात्रा के दर्शन को भागलपुर पहुंचते हैं, युवाओं द्वारा अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन से लेकर कतर वध काली प्रतिमा अपने आप में रोचक लगती है, इसको लेकर हर क्षेत्र में पूजा से पहले ही शांति समिति की लगातार बैठक की जाती है साथ ही सभी मंदिरों के मेडपतियों के साथ कई बिंदुओं पर वार्ता होती है जिससे शांति व सोहार्द्र के साथ काली विसर्जन शोभायात्रा संपन्न हो लेकिन इसमें भी दरारें आने शुरू हो गई है भागलपुर में काली पूजा विसर्जन समिति को लेकर दो समूह बन गए हैं बुढ़िया कली परवत्तीपूजा समिति और केंद्रीय काली पूजा महासमिति जिसमें विसर्जन के दौरान मंच नहीं मिलने पर दोनों गुटों में मंच पर ही दोनों के सदस्यों के बीच कहा सुनी शुरू हो गई और बात इतनी बढ़ गई की दोनों गुटों में घंटों तु तु मैं मैं हुई , तब जाकर पुलिस प्रशासन को आकर इस मामले को शांत कराना पड़ा बुढ़िया काली परवत्ती पूजा समिति और केंद्रीय काली पूजा महासमिति के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई दरअसल यह कहा सुनी पूजा समिति के सदस्यों को मंच नहीं मिलने की वजह से हुआ था इसी बीच कुछ शरारती तत्वों द्वारा मंच पर तलवार भी चलाया गया हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को वहां से हटाया गया उसके बाद पूजा समिति के सदस्यों ने अपनी अवहेलना को लोगों के सामने रखा और कहा कि हमेशा परवत्ती ही लेट आई थीअब सवाल यह उठता है कि अगर आपस में ही किसी तरह का विरोध होगा तो इतना बड़ा शोभायात्रा कैसे शांति भाईचारे व सोहार्द्र के साथ संपन्न हो पाएगा।

Share This Article