वेतन मांगने पर सफाई कर्मियों की जमकर पिटाई, बंद कमरे में घंटों पीटते रहे, 4 लोग बुरी तरह चोटिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के सिवान से है। जहां वेतन मांगने पर चार सफाई कर्मी की जमकर पिटाई की गई। जिसके बाद कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप स्थित ओमेन्स हॉस्पिटल में सफाई करने वाले सफाई कर्मियों को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया है।

घटना रविवार की देर रात्रि की बताई जा रही है। घायल की पहचान पचरुखी थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी नरेश बांसफोर व उनकी पत्नी राजकुमारी देवी और पकड़ी मोड़ निवासी नंदलाल बांसफोर और उनकी पत्नी मीरा देवी के रूप में की गई। घायलों का कहना है कि क्लीनिक के दो चिकित्सक इंदिरा साहू और गौतम साहू ने उनके साथ मारपीट की है।

घायलों ने बताया कि हम चारों लोगों का तीन महीने का बकाया वेतन डॉक्टर साहब नहीं दे रहे थे और बार-बार मांगने पर कह रहे थे कि दे देते है। रविवार को जब हम लोगों ने वेतन की मांग की तो वह अपने अस्पताल कर्मियों से दरवाजा बंद कराकर अंदर कमरे में बंद कर हम लोगों को बेरहमी से पीटने लगे। जब हम लोग चिल्लाने लगे तो अगल-बगल के लोग वहां पहुंचे और हम लोगों को बचाया। सभी का इलाज अस्पताल में जारी है।

Share This Article