सर्विस दिलाने के नाम पर लोगों के व्हाटसअप नंबर पर करता था संपर्क। अब तक लाखों रुपए का लगा चुका है चूना।
चंदन पांडेय
बरकट्ठा/गिरिडीह : पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस की जद में है। ज़्यादातर लोग घरों के अंदर बंद है। इस दौरान प्रखंड में एक साइबर क्राइम से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है। जहां बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम कपका निवासी सुरेश पंडित पिता टेकलाल पंडित व एक अन्य लड़के द्वारा अस्कोका वेबसाइट से बाहरी लोगों से संपर्क कर उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप की माध्यम लड़कियों व महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीर भेजकर, सर्विस दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की जा रही है।
गुप्त सूचना पर एसडीपीओ बरही मनीष कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए कपका चौक स्थित सरिता स्टूडियो के संचालक सुरेश पंडित को गिरफ़्तार किया गया। साथ ही गिरफ़्तार युवक के पास से एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल जिसमें इनके द्वारा ओकलुट वेबसाइट के जरिये लोगों को मैसेज व आपत्तिजनक तस्वीर डालकर पैसा ठगने की चैटिंग पाई गई। उक्त युवक ने पुलिस के समक्ष साइबर क्राइम से जुड़ी बातें स्वीकार की। वहीं पुलिस ने मोबाइल को बरामद कर लिया।