NEWSPR डेस्क। लालगंज प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनारायनपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया राम प्रवेश सहनी मुखिया पर रविवार को जानलेवा हमला हुआ। जिसमें वे घायल हो गए है। समर्थक उन्हें लेकर रेफरल अस्पताल लालगंज पहुंचे जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।
इस दौरान मुखिया ने बताया की वे अपने पंचायत में वार्ड नंबर दस के वार्ड सदस्य चंद्रभूषण तिवारी के पंचायत के कुछ समस्या के हल को लेकर यहाँ बैठे थे। इसी बीच पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजय सहनी,रामनगर गांव के अनीश सिंह दर्जनों लोगो के सांथ हर्वे हथियार के सांथ पहुंच गए। अजय सहनी के हाथ मे तलवार अनीश सिंह के हाथ मे कट्टा लिए पहुंचे और जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया और अनीश सिंह को कट्टा के बट से मारा जिससे मेरे आंख पर पर गंभीर चोट आई।
खबर की सूचना मिलते ही काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ थाने से लेकर हॉस्पिटल तक जुट गयी। वही इस संबंध में लालगंज था अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मुखिया जी के द्वारा आवेदन दिया गया है मामले की जांच की जा रही है दोषियों पर अभिलंब करवाई की जाएगी
वैशाली से नागमणि की रिपोर्ट