NEWSPR डेस्क। वैशाली पातेपुर थाना के मुंशी के रिटायरमेंट के बाद विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें थाने के तमाम अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने अंगवस्त्र तथा उपहार देकर उनको सम्मानित करते हुए भावपूर्ण विदाई दी। थाने के मुंशी हरेंद्र कुमार सिंह के काफी दिनों से थाने में पदस्थापित रहने के कारण थाना क्षेत्र के लोगो से काफी लगाव था। इसलिए विदाई के मौके पर लोगो ने सम्मानित करते हुए विदाई दी।
विदाई सह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन ने सेवानिवृत्त मुंशी हरेंद्र कुमार को अंगवस्त्र एवं प्रतिकचिन्ह देकर सम्मानित किया। मुंशी के सेवानिवृत्त के मौके पर आयोजित समारोह में थाना क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधियों एवं आम व खास लोगो ने उपहार आदि देकर विदाई दी। रविवार को पातेपुर थाने में पदस्थापित थाने के मुंशी हरेंद्र कुमार सिंह के वोलेंट्री रिटायरमेंट के मौके पर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार के द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विदाई सह समान समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान ने मौके पर उपस्थित लोगों एवं थाने के तमाम पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुये कहा कि पातेपुर थाने के मुंशी हरेंद्र कुमार सिंह बहुत ही खुले विचार के व्यक्ति है। इन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का बखूवी निर्वहन किया।
खुले विचार के धनी हरेंद्र कुमार के रिटायरमेंट के बाद आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में पातेपुर प्रखंड प्रमुख पति सह व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश राय, टेकनारी मुखिया दिलीप कुमार सिंह, शम्भू कुमार राय, नटवर साह, मनीष राय, अभय कुमार तिवारी उर्फ बबलू तिवारी, नरेश राय, नीरज कुमार मिश्रा, अमोद कुमार राय समेत थाने के तमाम पुलिस पदाधिकारी, बल के जवान एवं तमाम चौकीदार मौजूद रहे।
वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट