NEWSPR डेस्क। वैशाली में सरकार के नियम और कानून को ताक पर रखकर बिहार राज्य खाद निगम के एजीएम धज्जियां उड़ा रहे है। जहां एक ओर सरकार नशामुक्ति अभियान चला रही है और सभी को शपथ भी दिलवा रहे लेकिन एजीएम साहब खुद शिखर, गुटखा, पान पुड़िया खाकर खाद्यान्न गोदाम में थूक खखार फेंक कर पूरा खाद्यान्न को गंदा कर दिए है।
पूछने पर गुस्साते हुए एजीएम साहब विभाग में पैसा नही होने का हवाला देते है। जी हाँ यही है यदि आप लालगंज के रहनेवाले है तो एकबार आप अपने बिहार राज्य खाद निगम के गोदाम में एक बार घूम लें। क्योंकि यह देखने के बाद आप यहा का अनाज लेना भूल जाएंगे आपको यह देखकर आश्चर्य होगा की जहाँ से डीलरों द्वारा खाद्यान्न का उठाव होता है। उस गोदाम में आपको थूक खखार और गंदगी से भरा पूरा लीपापोती किया हुआ यहां का गोदाम मिलेगा।
इस पूरे घटना क्रम का वीडियो रेकॉर्ड के बाद जब गोदाम में एजीएम साहब जब अपने मुंह मे शिखर, पान या गुटखा, पगुराते आते है और उनसे जब इस बारे में पूछा जाता है कि जहां एक ओर सरकार नशा मुक्ति को लेकर अभियान चला रही है तो वही सरकारी मुलाजिम एजीएम प्रकाशचंद्र झा अपने मुंह में शिखर गुटखा खाकर अन्यत्र थूक खखार फेंक रहे है।
यह गोदाम में फेंका गया थूक खखार इन्हीं का है, या इसमें काम करनेवाले मजदूर का यह तो विभाग के अधिकारी ही बताएंगे। हालांकि यह पूछे जाने पर एजीएम साहब ने यह कहा की शिखर खाना गुनाह है और उन्होंने यह थूक खुंखार नहीं फेंका और विभाग में पैसा नहीं होने के कारण व्यवस्था लुंज पुंज बताया और जिलाधिकारी से पूर्व में इसकी शिकायत की बात भी कही है।
ऐमो निरंजन कुमार ने फेंके गए थूक खखार पर पावंदी लगाने की बात कही है। वहीं वीडियो पुलक कुमार ने एजीएम को फटकार लगाते हुए अविलंब सुधार लाने की बात कही है। अब यह खबर चलने के बाद विभाग के आला अधिकारी इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई करते हैं, यह अगले रिपोर्ट में ही जल्द ही दिखाया जाएगा।
वैशाली से नागमणि की रिपोर्ट