NEWSPR डेस्क। वैशाली में दबंगों की घटिया करतूत सामने आई है। गांव के दबंगों ने किसानों का लहलहाती 5 एकड़ में लगी तमा कुल की फसल में घोड़े की झुंड दौरा कर बर्बाद कर दिया है। दबंगों ने रात के अंधेरे में किसानों के फसल के ऊपर घोड़े के झुंड दौड़ाया और गांव से फरार हो गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को किसान और ग्रामीण ने 4 घंटों तक बंधक बनाकर रखा,पर यह पुलिस के हस्तक्षेप के बाद और मुआवजे का आश्वासन के बाद लोगों को शांत कराया गया है।
बता दें कि कुछ दिन पहले महुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में दबंगों और किसानों के बीच मारपीट की घटना हुआ था। जिसको लेकर किसानों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। किसानों द्वारा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद दबंगों ने किसान से बदला लिया और किसानों को लगे 5 एकर में तंबाकू के फसल पर घोड़े के झुंड दौरा कर तहस-नहस कर दिया।
भारी मात्रा में किसानों का फसल बर्बाद होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को नाराज किसानों ने पुलिस को लगभग 4 घंटे तक बंधक बनाकर रखा, हालात के बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे बढ़िया पुलिस अधिकारी ने किसानों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और किसान को सरकार की ओर से मुआवजे का भरोसा दिलाया है। पुलिस के विरुद्ध लोगों का नाराजगी इस बात के लिए है कि किसानों द्वारा शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कोई ठोस कार्रवाई पर दबंगों ने फिर एक बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है।
वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट