NEWSPR डेस्क। वैशाली पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के सिमरवाड़ा चौक पर लगभग डेढ़ माह से क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर आक्रोशित व्यवसायियों एवं ग्रामीणों ने डभैच्छ टेकनारी सड़क को जाम कर विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों एवं चौक के दुकानदारों ने बिजली विभाग के जेई के खिलाफ नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार पातेपुर के डभैच्छ फीडर अंतर्गत आने वाली सिमरवाड़ा पंचायत तथा आसपास के इलाकों में पिछले डेढ़ महीने से लोगो को बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली की अनियमित आपूर्ति से परेशान चौक के दुकानदारों एवं ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फुट पड़ा। लोगो ने सिमरवाड़ा चौक पर डभैच्छ टेकनारी सड़क को जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगो ने जमकर नारेबाजी करते हुए जेई मुर्दाबाद, बिजली कटौती बंद करो, अनियमित बिजली सप्लाई बंद करो का नारा लगाया।
लोगो ने बताया कि बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण जहां व्यवसायियों का व्यवसाय चौपट हो रहा है वही सबसे बड़ी समस्या गांव में लगे नलजल योजना को लेकर हो रही है। बिजली नही रहने के कारण दर्जनों नलजल का लगा जलमीनार भी आंसू बहाने को विवश है। नलजल से आपूर्ति नही होने के कारण लोगो के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से इस क्षेत्र में बिना किसी सूचना के प्रत्येक दिन सुबह से लेकर शाम के सात बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद कर दी जाती है।
वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट