वैशाली में शिक्षा समिति के गठन मे फर्जीवाड़े को लेकर ग्रामीणों का जमकर हंगामा, शिक्षा पदाधिकारी को दिया आवेदन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। लालगंज प्रखंड के शीतल भकुरहर पंचायत के वार्ड 07 स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में गलत ढंग से विद्यालय शिक्षा समिति का गठन कर सचिव का चुनाव कर लिए जाने को लेकर मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

स्थानीय लोगों ने उनके खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। इसके साथ ही इसकी लिखित शिकायत आवेदिका रीना देवी ने दर्जनों लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया है। बता दें कि  आवेदन मे लिखा गया है की विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा देवी विधालय शिक्षा समिति का गठन कर सचिव का चुनाव कर लिए और आस पास समेत वार्ड के लोगों को इसकी भनक तक नही लगी। विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक में सरकारी नियमावली को सार्वजनिक कर चुनाव किया जाना है।

जिनके पक्ष में ज्यादा समर्थक है वो सचिव बनेंगे लेकिन यहां तो प्रधानाध्यापिका द्वारा न ही किसी से रजिस्टर पर सिग्नेचर कराया गया और न ही कोई बैठक बुलाई गयी। एक बंद कमरे में गठन कर लिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है की यदि सही ढंग से चुनाव नही किया गया, तो इसकी शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे। वहीं शिक्षा पदाधिकारी पशुराम सिंह ने बताया की विधालय शिक्षा समिति की गठन की पूरी सत्यता को जांच कर पुनः शिक्षा समिति का गठन किया जाएगा।जीनके पक्ष में ज्यादा समर्थक होंगे उन्ही को विद्यालय का सचिव चुना जाएगा।

वैशाली से नागमणि की रिपोर्ट

Share This Article