वैशाली में 11 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद जिला प्रशासन ने लिया फैसला

Sanjeev Shrivastava

हाजीपुरः बिहार में बढ़ती महामारी को लेकर जिला प्रशासन ने 11 से 16 जुलाई तक वैशाली में पूर्ण लॉकडाउन करने की घोषणा की है। वैशाली डीएम और प्रभारी एसपी के संयुक्त आदेश पर जारी लॉकडाउन में एसेंशियल सर्विस के अलावा सभी काम लॉक होगी, इस दौरान ट्रांसपोर्ट सर्विस चालू रहेगी। लेकिन बिना मास्क पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बैठने पर गाड़ी और यात्री दोनों पर होगी कार्रवाई की जाएगी।जारी आदेश के अनुसार एसेंशियल दुकानों में दुकानदार और ग्राहक दोनों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।

प्रशासन चला रहा है जागरुकता अभियान

लगातार जिलों के सभी अंचलाधिकारी एवम् थाना अध्यक्ष को अपने आसपास के इलाकों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बिना मास्क पहने व्यक्ति को रोककर जीविका द्वारा निर्मित मास्क पचास रुपए लेकर दो मास्क दिया जा रहा है, जिसकी रसीद भी दी जा रही है।

शहर का लिया जायजा

हाजीपुर शहर के अनवरपुर , रामाशीष चौक , गांधी  चौक , पासवान चौक पर पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार शहरों का जायजा लिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी वैशाली द्वारा तैनात पुलिसकर्मी एवम् मजिस्ट्रेट द्वारा लगातार जागरुकता कार्यक्रम कर रहे हैं

Share This Article