NEWSPR डेस्क। वैशाली जिले के लालगंज नगर क्षेत्र के तीनपुलवा चौक स्थित बैंक आफ इंडिया शाखा में पैसा निकालने गये एल आई सी एजेंट से एक अज्ञात ठग ने तेईस हजार रूपये ठग लिया। एजेंट का नाम दीपक कुमार पिता विनय चौधरी घर अताउल्लाहपुर बताया गया है। इस मामले में थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलने पर जब बैंक आफ इंडिया के शाखा में गये तो वहां पूछताछ, छानबीन एवं सीसी टीवी के फुटेज के आधार पर जब जांच पड़ताल की गयी तो मामला ठगी का निकला।
सीसीटीवी के फुटेज एवं ठगी का शिकार दीपक कुमार के अनुसार घटना 2 बजे दिन का है। एक अज्ञात ब्यक्ति काफी देर से आगे पीछे कर रहा था। जब दीपक कैश काउंटर से रूपया निकाल कर निकलना चाहा तो ठग ने पैसा गिनने के बहाने और खुदरा लेने के बहाने बातों में उलझा कर रूपया ले लिया। साथ ही ठग ने घर में शादी की बात बताकर खुदरा रूपया मांगा। जब दीपक एल आई सी आफिस पहुंचा पैसा जमा करने तो वहां भौचक्क रह गया। बैग में तलाश किया तो सिर्फ नौ हजार रूपये ही मिले।इस मामले में एल आई सी के डीओ ने बताया कि दीपक काफी घबराया हुआ था और जहां 23 हजार रूपये की जगह नौ हजार रूपये ही निकले।फिर वापस बैंक आफ इंडिया गया ठग की तलाश में लेकिन तब तक ठग गायब हो चुका था।
वैशाली में LIC एजेंट हुए ठगी का शिकार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
