वैशाली लोकसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी वीणा देवी नामांकन

Patna Desk

 

छठे चरण में आगामी 25 मई को वैशाली लोकसभा क्षेत्र का मतदान होना है।आज वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के लोजपा रामविलास प्रत्याशी वीणा देवी ने मुज़फ्फरपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

इस अवसर पर वैशाली लोकसभा से लगातार दो बार से सांसद रहे प्रत्याशी वीणा देवी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह देश का चुनाव है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया देश का सर्वांगीण विकास से इस बार 400 पार सीट आएगी।क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।

वही जमीन कब्जा मामले में वैशाली लोकसभा के महागठबंधन राजद प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की अंतरिम जमानत रद्द मामले पर कहा कि आम जनता पर इसका काफी प्रभाव पड़ेगा। सभी व्यक्ति स्वतंत्र रूप से जीवन जीना चाहता है।

Share This Article