वॉट्सऐप ने किए इतने लोगों के किए अकाउंट बैन, जानें वजह..

Patna Desk

NEWSPR DESK-  वॉट्सएप के यूजर्स आज पूरी दुनिया में है ।बता दे की इसी को लेकर व्हाट्सएप रोज रोज नए नए फीचर निकलता रहता है।मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप  ने मार्च 2023 में देश में 79 लाख से अधिक अकाउंट्स पर बैन लगा दिया. कंपनी ने नए आईटी नियम 2021 के तहत ये कार्रवाई की है. कंपनी ने 1-31 मार्च के बीच 79,54,000 अकाउंट्स पर बैन लगा दिया. फरवरी महीने में वॉट्सऐप ने देश में 76 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया था.

वॉट्सऐप ने अपनी मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में कहा कि यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले, इनमें से लगभग 1,430,000 अकाउंट्स पर सक्रिय रूप से बैन लगा दिया गया था. देश में 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स वाले सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप को दिसंबर में देश में रिकॉर्ड 12,782  शिकायत रिपोर्ट प्राप्त हुईं, जिनमें 11 पर कार्रवाई की गई.

Share This Article