वॉट्सऐप ला रहा ये नया फीचर, यूजर्स को होगी आसानी, देखिए…

Patna Desk

NEWSPR DESK- वॉट्सऐप हर रोज नए नए फीचर्स लाता रहता है जिससे यूजर्स को परेशानी न उठानी पड़े। इस बार भी अपने एंड्रॉयड की सहूलियत के लिए एक खास फीचर की पेशकश करने की तैयारी कर रही है. नए फीचर के तहत यूज़र्स अपने फेवरेट चैट को एक अलग सेक्शन में रख सकेंगे. इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स को चैट में एक अलग से ‘Favourite’ चैट फिल्टर मिल जाएगा. ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज पर है. रिपोर्ट के मुताबिक ये उन टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए रजिस्ट्रेशन किया है. एक बार जब ये बीटा में आ जाएगा, तो ये यूज़र्स इस फीचर को देख सकेंगे और इसकी टेस्टिंग कर सकेंगे.

WABetaInfo ने एंड्रॉयड के इस नए फीचर को 2.24.12.7 वर्जन पर देखा है, यह सुविधा यूज़र्स को एक नए फ़िल्टर का इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा चैट को अलग करने की सहूलियत देती है. यह उन लोगों के लिए मददगार साबित हो सकता है जिन्हें कई लोगों से ढेर सारे मैसेज मिलते हैं और उन्हें अपने रेगुलर कॉन्टैक्ट ढूंढने में परेशानी होती है. जबकि इसमें चैट पिनिंग सुविधा भी मौजूद है, प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स सिर्फ 3 मैसेज को पिन कर सकते हैं.

Share This Article