NEWSPR डेस्क। वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने व प्रमाणीकरण के लिए निर्वाचकों से आधार डाटा संग्रहण का कार्य पूरे जिले में तेजी से चल रहा है। इस बाबत मंगलवार को जिला प्रशासन ने मिठनपुरा स्थित इंद्रप्रस्थ विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया।
डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निश्चय ही हमारे लोकतंत्र को मजबूती देती है। उन्होंने कहा कि सरकार चलाने के कई पद्धतियां हैं पर लोकतंत्र ही ऐसी प्रणाली है, जहां आप यानी 18प्लस के व्यक्ति सरकार चुनते हैं। निर्वाचक सूची को डुप्लीकेसी से मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर से रूपेश की रिपोर्ट