News PR Live
आवाज जनता की

व्यवसायी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड, MEESHO पर ऑर्डर किया था ड्रोन कैमरा, पार्सल में निकले 10 आलू

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। नालंदा में ऑनलाइन शॉपिंग करना एक युवक को महंगा पड़ गया। पार्सल में मंगाए गए ड्रोन की जगह आलू मिला। इस नजारे को देख कर युवक दंग रह गया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला नालंदा जिला अंतर्गत परवलपुर प्रखंड अंतर्गत बाजार इलाके की है। पीड़ित बाजार निवासी ज्वेलरी व्यवसायी चैतन्य कुमार है।

जिन्होंने मीशो कंपनी से डीजेआई का एक ड्रोन कैमरा ऑनलाइन बुक कराया था। उसी समय उन्होंने पूरी पेमेंट कर दी थी। सैडो फैक्स कार्यालय से डिलीवरी ब्वॉय सामान की डिलेवरी करने पहुंचा तो व्यवसायी को संदेह हुआ। इसके बाद उसने पार्सल की डिलीवरी देने आए डिलीवरी मैन को पार्सल खोलने के लिए कहा और इसका वीडियोग्राफी कर लिया।

- Sponsored -

- Sponsored -

डिलीवरी ब्वॉय ने जैसे ही पार्सल को खोला उसमें 10 पीस आलू निकला। डिलीवरी ब्वॉय ने कैमरे के सामने यह कबूल किया कि वह सैडो फैक्स कार्यालय से पार्सल लेकर आया था। जिसके अंदर ड्रोन कैमरे की जगह आलू निकला। इस मामले में परवलपुर थानाध्यक्ष ने बताया की उन्हें इस मामले में अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.