शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका के नाम से प्रसिद्ध काली मंदिर में होती है भक्तों की मनोकामना पूरी।

Patna Desk

 

भागलपुर जिला अंतर्गत एक ऐसा काली मंदिर है जो शक्ति पीठ के नाम से प्रसिद्ध है। यहां दूरदराज से लोग अपनी मनोकामना पूर्ण होने को लेकर पूजा पाठ करने आते हैं। यह बुढ़िया काली मंदिर लत्तीपुर भगवतीपुर में अवस्थित शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध है । बता दे की यह मंदिर डेढ़ सौ साल लगभग पुराना है। इस मंदिर की खासियत यह है कि जो भी भक्त अपने मन की कामना को लेकर इस मंदिर में आकर पूजा-पाठ करते हैं उनकी मनोकामना निश्चित रूप से पूर्ण होती है। वही इस मंदिर के पुजारी मिथिलेश बाबा ने बताया कि इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है यह 150 साल पुराना मंदिर है। इस मंदिर की स्थापना डेढ़ सौ साल पूर्व जगमोहन झा के द्वारा कोलकाता से लाकर यहां पर स्थापित किया गया था। यह काली बुड़िया काली और छिन्नमस्तिका के नाम से भी प्रसिद्ध है।

Share This Article