शराबबंदी कानून पर बोले मंत्री सुनील कुमार, उत्पाद विभाग एवं पुलिस के द्वारा अब तक लाखों लोगों की हुई है गिरफ्तारी।

Patna Desk

 

खबर सासाराम से है बिहार सरकार के मध निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि शराबबंदी एक समाज सुधार अभियान है जिसमें सब का सहयोग जरूरी है ।

वह आज अपने विभागीय कार्यों से सासाराम पहुंचे तथा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इस दौरान परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि समाज में एक वर्ग ऐसा है, जो कानून तोड़ने का काम करता है लेकिन फिर भी सरकार पूरे मुस्तैदी से प्रदेश में शराब बंदी लागू करने में लगी है यही कारण है कि उत्पाद विभाग एवं पुलिस के द्वारा अब तक लाखों लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

मंत्री ने कहा कि 84 चेकपोस्ट के माध्यम से बाहर से आने वाले शराब को पकड़ा जा रहा है उन्होंने कहा कि सर्वे के अनुसार महिलाओं का इस शराबबंदी को लेकर सकारात्मक सहयोग है और महिलाएं इस कानून का समर्थन करती हैं।

Share This Article