शराबबंदी का जिम्मा जिस महकमे को उसी विभाग के पदाधिकारी कर रहे शराब की तस्करी।

Patna Desk

 

 

बिहार में पूर्णरूपेण शराबबंदी है शराबबंदी रोकने का जिम्मा जिस महकमे को है उसी विभाग के पदाधिकारी शराब की तस्करी करते पकड़े गए हैं, ताजा मामला भागलपुर पिरपैंती थाना क्षेत्र का है।

भागलपुर पीरपैंती थाना क्षेत्र के एएलटीएफ प्रभारी नीलमणि कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर देवघर जिला के एएसआई विजय कुमार मंडल सहित चार लोगों को धर दबोचा है, काली वाहन में पुलिस लिख कर बियर की बोतल लेकर पीरपैंती थाना क्षेत्र के पीरपैंती स्थित दानापुर मोड़ होते हुए जा रहे थे. वहीं एएलटीएफ प्रभारी नीलमणि कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी जिसको लेकर अपनी टीम के साथ जगह जगह हमारी टीम तैनात थी,वहीं दानापुर मोड़ के समीप पांच लोगो को जिसमे एएसआई विजय कुमार मंडल,दिलीप यादव,जितेंद्र कुमार मिश्र, राजीव कुमार पांडेय व विक्रम कुमार को धर दबोचा गया, उनके पास से नौ बोतल बियर जो पांच पांच सौ एमएल की बोतले मिली हैं, पांचों लोगो को कानूनी प्रक्रिया करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Share This Article