शराबबंदी वाले बिहार में भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा गया युवक

Patna Desk

NEWSPR DESK– मुंगेर 96 बोतल बियर और 19 बोतल शराब बरामद । बरियारपुर थाना पुलिस की कार्रवाई ।पुलिस को आता देख धंधेबाज शराब छोड़ फरार।

 

दरअसल बरियारपुर पुलिस को सूचना मिली थी की ट्रेन के माध्यम से भारी मात्रा में शराब घोरघट के पास लाया जा रहा है। जिसके बाद सूचना को के पुलिस के द्वारा जब घोरघट के पास जांच अभियान चलाया तो वहीं स्टेशन के बगल खेत अरहड़ के खेत में विदेशी शराब और बीयर की कई कार्टून रखा हुआ था ।

 

हालांकि पुलिस को आता देख शराब माफिया भागने में सफल रहा । पुलिस के अनुसार वहां से पुलिस ने 96 बोतल बियर के साथ 19 बोतल विदेशी शराब बरामद किया ।

Share This Article