शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब तस्कर अपनी कालगुज़रियों से बाज नही आ रहे है और तस्कर दूसरे प्रदेशों से शराब की बड़ी बड़ी खेप लाकर बिहार के लोगो को शराबी बना रहे है ।इसी कड़ी में आज मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है जहां उसने छतौनी थाना क्षेत्र से शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा है जिसपर करीब दस हज़र बारह सौ लीटर शराब लड़ी हुई थी ।और ये शराब करीब 1184 कार्टून में रखी गयी थी जप्त शराब की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ आंकी गयी है ।मामले में दो लोगो की गिरफ्तारी भी हुई है ।
मामले की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक श्री रहज ने बताया कि मद्य निषेध बिभाग पटना के इनपुट पर एक कंटेनर ट्रक को जप्त किया गया है जिसपर करीब 1184 कार्टून शराब लदी हुई थी और ये शराब जालंधर से लाई गई थी और मुजफ्फरपुर में इसकी डिलेवरी देनी थी ।मामले में ट्रक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है और उनसे इसके असली कारोबारियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है.