शराब की खेप लेकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को मारी टक्कर, गंभीर हालत मे भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र में यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे बाइक सवार दो धंधेबाजों ने भागने के दौरान चैनपुर थाना क्षेत्र के सतौना पुल के समीप पुलिस के एक सिपाही को टक्कर मारकर उसका पैर तोड़ दिया। वहीं इस घटना में बाइक से गिरकर उक्त दोनों धंधेबाज भी घायल हो गये। घटना के बाद पुलिस द्वारा सिपाही सहित घायल धंधेबाजों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

जहां से गंभीर रूप से घायल सिपाही अमित कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने बाइक सवार धंधेबाजों के से 40 बोतल शराब बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये शराब धंधेबाजों में भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी स्वर्गीय छविनाथ सिंह का पुत्र ऋषि पटेल एवं बसदेवा प्रयागराज निवासी संतलाल सिंह का बेटा पुत्र भोला सिंह है। दोनों का इलाज चैनपुर सीएचसी में चिकित्सकों ने किया।  बाइक पर रखे गये प्लास्टिक के झोले से पुलिस ने 40 बोतल शराब बरामद की।

बता दें कि चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार को सूचना थी कि यूपी से शराब की खेप लेकर एक बाइक पर सवार दो लोग चैनपुर की ओर आ रहे है।  जिसके बाद पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के सतौना पुल के समीप घेराबंदी कर वाहन चेकिंग अभियान चलाने लगी। इस बीच उक्त बाइक सवार को रोकवाने की पुलिस ने कोशिश की तो  सिपाही अमित कुमार को धक्का मारते हुए दोनों लोग भागने लगे। भागने के दौरान दोनों गिरकर घायल हो गये।  इधर चैनपुर थानेदार संजय कुमार ने बताया कि दोनों धंधेबाजों को इलाज के बाद गिरफ्तार करते हुए विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट

Share This Article