NewsPRLive-भागलपुर,छपरा में जहरीली शराब से 50 से अधिक मौतों के बाद भी लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मनाली चौक के पास घायल अवस्था में एक शराबी आम लोगों को मिला। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस शराब के नशे में चूर घायल व्यक्ति को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गई।
वहीं शराब के नशे में चूर व्यक्ति ने बताया कि वह शराब पिए हुआ है और वह कृषि विभाग का कर्मचारी है। छपरा सहित कई अन्य जिलों में जहरीली शराब से मौत के बावजूद भी लोग शराब का सेवन कर रहे हैं। समझा जा सकता है कि सरकार के द्वारा शराबबंदी को लेकर जहां उत्पाद विभाग और पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है। उसके बावजूद लोग सड़क पर अभी भी शराब के नशे में मिल रहे हैं। वही शराबबंदी पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।